Chennai Super Kings will be played on Thursday against Sunrisers Hyderabad in IPL 2021 44, one team is at the top of this table and the other team is at the bottom of the table, Chennai Super Kings almost qualified for the playoff of IPL 2021 Have done it too, but the struggle for places is still going on, although victory and loss in this match will not matter to anyone, but Hyderabad franchise will try to end their journey in IPL 2021 with honors, in the last match Hyderabad registered a resounding victory.
चेन्नई सुपर किंग्स गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2021 के 44 में मैच खेला जाएगा, एक टीम जहां इस अंकतलीका के टॉप पर है वही दूसरी टीम अंकतालीका के सबसे निचले स्थान पर है, चेन्नई सुपर किंग्स ने लगभग आईपीएल 2021 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर भी लिया है, लेकिन अभी स्थानों के जिए जद्दोजहद जारी है, वैसे तो इस मैच में जीत हार से किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़गा लेकिन हैदराबाद फ्रेंचाइजी कोशिश करेगी कि सम्मान के साथ आईपीएल 2021 में अपने सफर का अंत करें, पिछले मैच में हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज की थी, आईये जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।
#IPL2021 #CSKvsSRH #PlayingXI